युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी कार्य एवं दायित्व लक्ष्य निर्धारित
युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी राज्य छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक - 34871 कार्य एवं दायित्व युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी के उद्देश्यानुसार आज दिनाँक 09-08-2021 दिन सोमवार को आप सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारियों को छः माह के लिये कार्य आबंटन सम्पूर्ण दायित्व के साथ किया जाता है। श्री घनश्याम चौहान जी प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह के रविवार को सभी पदाभिहित पदाधिकारियों से लक्ष्य पूर्ति जानकारी लेकर फाइल तैयार करेंगे।। उद्देश्यवार सकक्षम पदिभित अधिकारियों के नाम अंकित है:-- 1) कानून एवं सविधान :- (1)श्री प्रशान्त सोनवानी (2)श्री रामाशंकर गन्धर्व इस उद्देश्य के अनुरूप प्रत्येक सप्ताह के एक दिवस आम जनता को भारतीय सविधान,भारतीय दण्ड संहिता एवं राजस्व संहिता की जानकारी मुहैया किया जाना है। 2) कौशल विकास एवं स्वरोजगार:- (1)श्री सवान चौहान (2)श्री कृष्ण कुमार गन्धर्व इस उद्देश्यानुसार युवक युवतियों को शासन की योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है एवं स्वरोजगार हेतु NRLM,उद्योग विभाग,खादी ग्...