Posts

युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी कार्य एवं दायित्व लक्ष्य निर्धारित

Image
युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी राज्य छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक - 34871 कार्य एवं दायित्व युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी के उद्देश्यानुसार आज दिनाँक 09-08-2021 दिन सोमवार को आप सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारियों को छः माह के लिये कार्य आबंटन सम्पूर्ण दायित्व के साथ किया जाता है। श्री घनश्याम चौहान जी प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह के रविवार को सभी पदाभिहित पदाधिकारियों से लक्ष्य पूर्ति जानकारी लेकर फाइल तैयार करेंगे।। उद्देश्यवार सकक्षम पदिभित अधिकारियों के नाम अंकित है:-- 1) कानून एवं सविधान :-  (1)श्री प्रशान्त सोनवानी  (2)श्री रामाशंकर गन्धर्व  इस उद्देश्य के अनुरूप प्रत्येक सप्ताह के एक दिवस  आम जनता को भारतीय सविधान,भारतीय दण्ड संहिता एवं राजस्व संहिता की जानकारी मुहैया किया जाना है। 2) कौशल विकास एवं स्वरोजगार:- (1)श्री सवान चौहान (2)श्री कृष्ण कुमार गन्धर्व  इस उद्देश्यानुसार युवक युवतियों को शासन की योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है एवं स्वरोजगार हेतु NRLM,उद्योग विभाग,खादी ग्...

युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी नियमावली

Image
 युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी नियमावली

युवा गांडा समाज एकता मंच पदाधिकारी सूची देखे

Image
  युवा गांडा समाज एकता मंच राज्य छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय  नाम पदनाम  एवं उनके नम्बर प्रस्तुत है आप सभी से आग्रह एक दूसरे से फोन वार्ता कर संस्था विस्तार एवं संस्था के उद्देश्य समाजिक उत्थान हेतु समय निकालकर चर्चाएं अवश्य करे ।         1.पदनाम संस्थापक - प्रशान्त कुमार सोनवानी निवास पैतृक पता पथरिया जिला मुंगेली वर्तमान जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ सम्पर्क सूत्र - 6266123374 2.पदनाम प्रदेश शहरी अध्यक्ष - माननीय श्री सुमित देवदास जिला धमतरी छत्तीसगढ़ सम्पर्क सूत्र - 9770112335 3.पदनाम प्रदेश ग्रामीण अध्यक्ष - माननीय श्री उमेश डोंगरे जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ सम्पर्क सूत्र - 7489777866 4.पदनाम प्रदेश प्रवक्ता वेरिफाइडर - श्री मनीराम चौहान जिला जांजगीर चांपा संर्पक सूत्र - 9340837178 5.पदनाम प्रदेश उपाध्यक्ष - श्री बालकृष्ण दुर्गा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ सम्पर्क सूत्र - 9399178650 6.पदनाम प्रदेश महामंत्री - श्री घनश्याम चौहान जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ सम्पर्क सूत्र - 8435080797 7.पदनाम प्रदेश उपाध्यक्ष - श्री दुष्यंत चौहान जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ सम्पर्क सूत्र - 8815292010 ...

कम शब्दों मेंआज भी हम किस सदी की सोच रखते है और कैसा सोचते है अध्यनन करे

Image
1)भारत देश जब ब्रिटिश शासन के अधीन तब हमारे जिले राज्य के रुप में था वहाँ एक राजा राज करता था।। 2)राजकीय व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने के राजव्यवस्था के रूप में सभी जातियों का एक मुख्या चुना जाता है जो राजा से संवाद कर सके।। 3)देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा सविधान लागू हुआ जिसके साथ ही राजतंत्र समाप्त हो गया और लोकतंत्र शुरुवात हो गया। 4)लोकतंत्र के लागू होने पर भारतीय सविधान में भाग 16 कुछ वर्गों के सम्बंध में विशेष उपबन्ध कर आरक्षित किया गया,जिसमें मुख्य रूप 1931जनगणना के आधार पर अंकित पिछड़ी जनजातियों को शामिल किया गया था। 5)गांडा पिछड़ी जनजाति (1950 के पूर्व नाम)भी अभिवाजित मध्यप्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में थी,जो अलग अलग राजाओं के राज्य में निवास करती थी,जिसमे झिरिया,कोसरिया,पाठरी,अंदकुरी काबिला भी शामिल था। 6)आपके प्रश्न का उत्तर इसी में आप ढूढ सकते है देश आजाद हो गया,सविधान लागू हो गया और हमारे लोग आज भी 16वी सदी की भूमिका को निभा रहे है,शायद इसीलिये आज हम पिछड़े हुए है।

वाट्सएप Ygsem family ग्रुप में वायरल हुआ मैसेज 8 घण्टो के भीतर मुहैया कराया 6100 रुपये सहयोग की यह भावना मिसाल है

Image
  8 घण्टे में बहन के लिये जुटाया 6100 रुपये का सहयोग राशि         Ygsem समाजिक संस्था द्वारा निर्मित वाट्सएप ग्रुप में सरायपाली के ग्राम जुगनिपाली में कुमारी प्रिया चौहान जी मस्तिक से जुड़ी समस्यों से जूझ रही थी,जिसका मैसेज Ygsem वाट्सएप ग्रुप में आया,मैसेज के आने पर पूरे ग्रुप में सहयोग हेतु चर्चा चलने लगी,जिसपर ग्रुप कियेटर प्रशान्त कुमार सोनवानी द्वारा डोनेशन फ़ॉर प्रिया olny 50/- rupes हेतु ग्रूप के सदस्यों से देने का आग्रह किया गया।                             बहन प्रिया के अस्वस्था को देखते हुए Ygsem whatsaap  family ग्रुप में कर्पयु वाले दिन डिजिटल इंडिया के कॉन्सेप्ट निभाते हुए 6100 रुपये कलेक्ट कर प्रिया चौहान जी के खाते में भेजा गया। सहयोग की ऐसी भावना को देखकर सभी सदस्यों ने एवं सामाजिक संगठनों ने सहारना भी वही ऐसे कार्यो में प्रतिभागियों को शत शत अभिवादन भी किया।

300 किलोमीटर की दूरी से भाई ने बहन को रक्षाबन्धन के पूर्व भेजा अनूठा उपहार जिससे कई लोगो को मिल सीख आगे पढ़ने के लिये लिंक को टच करे

Image
रक्षबन्धन के पूर्व भाई ने दिया बहन को अनूठा तोहफा Ygsem family members वाट्सएप ग्रुप में कुछ दिन काफी हलचल एवं परिवारिक परिचर्चा जोरो पर है जिसमे युवक युवती अपनी मंशाएं प्रस्तुत कर रही है। ✳️❇️✳️❇️✳️❇️✳️✳️❇️ इसी बीच दिनाँक 17-07-2020 को परिचर्चाएं चल रही थी ,जिसमे बहन कंचन कुलदीप धमतरी ने ग्रुप ने रक्षबन्धन पर आपने भाइ राहुल चौहान जी से मांग रखी कि इस राखी में आप गरीब बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल दे दीजिये भैया यही मेरे रक्षाबन्धन का सबसे बड़ा उपहार होगा,300 किलोमीटर की दूरी पर  कैसे ट्रेन बस की व्यवस्था नही होने से आना सम्भव नही हो पा रहा था।                      भाई ने दिया बहन को उपहार जिसपर भाई राहुल चौहान निवासी चन्द्रपुर जांजगीर ने बहन को रक्षाबंधन के पूर्व अनूठा उपहार देते हुए आज दिनाँक 18-07-2020 को छोटे छोटे बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल देकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु भेंट किया जिसपर आसपास के लोगो ने राहुल की प्रशंसा की वही Ygsem family members वाट्सएप ग्रुप में भाई बहन के अनूठे प्रेम को देखकर सभी ने जोरदार उनकी प्रश...

दिनाँक 12/07/2020 को श्रमिक कार्ड एवं जॉब कार्ड के लाभ Ygsem की जानकारी

Image
दिनाँक - 12/07/2020 वाट्सएप ग्रुप Ygsem family members group में बेरोजगारी भत्ता एवं श्रम रोजगार पर परिचर्चा हुई थी,जिसपर आपके द्वारा अभियुक्ति प्रस्तुत की गई थी। श्रम कार्यालय से संचलित योजना एवं श्रमिक कार्ड बनने के लाभ 1)प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ। 2)मुख्यमंत्री बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना। 3)भगिनी प्रसूति योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता। 4)मिनीमाता कन्या विवाह योजना। 5)मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना। 6)नवनिहाल छात्रवृत्ति योजना। 7)विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना। 8)सिलाई मशीन सहायता योजना आदि। 9)सायकल वितरण योजना आदि 10) श्रमिको को रोजगार मुहैया करवाना। *जॉब कार्ड बनवाने के फायदे एवं लाभ* 1)यदि आपके पास जॉब कार्ड है तो आपको छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 150 दिवस का रोजगार स्थानीय क्षेत्रो में उपलब्ध कराया जाएगा। 2)150 दिवस रोजगार प्राप्त करने हेतु आपको अपने ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। 3) आवेदन पत्र प्राप्त दिवस से आपको 15 दिवस के भीतर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। 4)यदि आवेदन पत्र प्राप्त होने के 15 दिवस के भीतर आपको रोजगार मुहैया नही कराया गया ...

जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ध्यान देवे //Ygsem दिनाँक - 05/07/20 दिन रविवार को नियोजित किया गया।

Image
 आपके द्वारा Ygsem famliy members group में जाति प्रमाण पत्र नही बना है बताया किन्तु आपके द्वारा स्पष्ट नही किया गया कि किन कारणों से जाति प्रमाण पत्र बनने में असुविधा हो रही है।। यदि आपको नए सिरे से जाति प्रमाण पत्र बनना चाहते है तो आपको आवश्यक बाते ध्यान देना चाहिये। 1)शपथ पत्र सह आवेदन पत्र के साथ जो आपको नजदीकी फोटो कॉपी की दुकानों में मिल जाएगी जाति प्रमाण पत्र फार्म। 2)अंकसूची - जिसमे जाति स्पष्ठ लिखी हो पांचवी आठवी कक्षा। 3)ग्राम सचिव से ग्राम सभा प्रस्ताव बनवाकर जाति प्रमाण पत्र हेतु। 4)परिवार के किसी सदस्य का जाति प्रमाण पत्र बना हो तो उसकी छाया प्रति लगा सकते है। 5)सभी दस्तावेज लोकसेवा केंद्र को प्रस्तुत कर जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है।                 या आप (1) पूर्वजों के मिसल अभिलेख जिसमें जाति अंकित हो (मूल निवास जिले के मुख्य प्रतिलिपिकार अथवा तहसीलदार से अभिप्रमाणित प्रति) अथवा (2) पूर्वजों के राजस्व जमाबंदी (गिरदावरी) जिसमें जाति अंकित हो (1950 से पूर्व का, मुख्य प्रतिलिपिकार या तहसीलदार से प्रमाणित) अथवा (3) यदि आपके पूर्वज...

Ygsem yearly target 2020-21 Ygsem के कार्य बिन्दुओ पर वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया जाता है कृपया लिंक को टच कर देखे।

Image
युवा गांडा समाज एकता मंच राज्य छत्तीसगढ़ एतद द्वारा लेख किया जाता है कि युवा गांडा समाज एकता मंच के मुख्य उद्देश्यों एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किये जाते है:- (1) शिक्षा के क्षेत्र में (अ) शिक्षण सामग्री वितरण - 2400 विद्यार्थी(आंगनबाड़ी,स्कूल,ग्राम वार्ड) (ब) अशिक्षितों के लिये हस्ताक्षर अभियान महिला/पुरुष  - 5000 (2) शिक्षा प्राप्त हेतु सहयोग - 12 विद्यार्थी (निर्धन परिवार) (3) समाजिक सर्वे - 10000 (4)स्वरोजगार के क्षेत्र में:- (अ)महिला स्व सहायता समूह का निर्माण - 100 (ब)युवा स्व सहायता समूह का निर्माण - 100 (स)वृद्ध स्व सहायता समूह का निर्माण - 100 (4.1) स्वरोजगार के क्षेत्र में व्यवसाय हेतु - 20 विकासखण्ड (4.2) स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु - 5000 (सभी मिलाकर) उपरोक्त लक्ष्य माह जुलाई के अंत से निर्धारित किया जावेगा एवं कोविड़ 19 के समाप्ति पर समयोजन किया जायेगा। यह लक्ष्य माह जुलाई 2020 से माह जुलाई 2021 तक के लिये निर्धारित किया जाता है। मिलजुल के बनाबो सुघ्घर समाज

युवा गांडा समाज एकता मंच (Ygsem)कोष निर्माण एवं नियंत्रण दायित्व

Image
युवा गांडा समाज एकता मंच राज्य छत्तीसगढ़ युवा गांडा समाज एकता मंच वित्तीय कोष निर्माण एवं नियंत्रण स्थापना युवा गांडा समाज एकता मंच समाजिक संस्था छत्तीसगढ़ द्वारा समाज में शिक्षा एवं स्वरोजगार को उच्च स्तर की पहल को लेकर Ygsem वित्तीय कोष का निर्माण आज दिनाँक 05-07-2020 दिन रविवार को Ygsem के प्रदेशिक कामेटी के सहमति अनुसार किया जा रहा है। Ygsem वित्तीय कोष का मुख्य उद्देश्य 1)Ygsem वित्तीय कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के ऐसे आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के नवयुवक नवयुवती साथी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु असक्षम है,एवं वित्तीय (धन)प्रबन्ध के अभाव से शिक्षा प्राप्त नही कर पा रहे है उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु Ygsem वित्तीय कोष से सहयोग प्रदाय कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदाय करना।       नोट:-नियंत्रण एवं दायित्व (1) इसका लाभ लेने के लिये युवा गांडा समाज एकता मंच के प्रदेश महासचिव के समक्ष आवेदन पत्र स्व सत्यापित परिवारिक सलाह उपरांत प्रस्तुत करना होगा। (2) प्रदेश महासचिव प्राप्त आवेदन का निराकरण करने हेतु प्रदेश प्रवक्ता को निर्देशित...

Ygsem gift level 01 mr. Rahul devdas plz shere any parson

Image
     Hello sir Mr. Rahul devdas you have filled our formats to complete Level 01 of Ygsem, for which we thank you. We wish you a bright future. नमस्कार सर जी श्री राहुल देवदास जी आपने Ygsem के लेवल 01 को पूरा करने हेतु हमारे फार्मेट भरकर भेजे, जिसके लिये हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते है। हम आपके उज्जवल भविष्य कामना करते है।

Mr.anil kumar chouhan ygsem level 01 को पूरा करके 149 रिचार्ज पैक के विजेता बने अधिक जानने के लिये ब्लू लाइन को टच करे।

Image
नमस्कार सर जी श्री अनिल चौहान आपने Ygsem के लेवल 01 को पूरा करने हेतु हमारे फार्मेट भरकर भेजे, जिसके लिये हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते है। आपके द्वारा भेजे गए फार्म पर हमारे सलाहकार द्वारा पुष्टि कर ली गई ,आप Ygsem gift pack level 01 पूरा किया गया जिसके लिये हम आपका आभार व्यक्त करते है एवं आपको प्रदाय कर दिया गया है। आपका सहयोग एक नई दिशा को सुरक्षित करती है। धन्यवाद हम आपके उज्जवल भविष्य कामना करते है। Hello sir , Mr. Anil Chauhan, you have filled our formats to complete Level 01 of Ygsem, for which we thank you.We wish you a bright future. नमस्कार सर जी श्री अनिल चौहान आपने Ygsem के लेवल 01 को पूरा करने हेतु हमारे फार्मेट भरकर भेजे, जिसके लिये हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते है। आपके द्वारा भेजे गए फार्म पर हमारे सलाहकार द्वारा पुष्टि कर ली गई ,अपने 149 का रिचार्ज पैक हमारी संस्था की ओर से आपको प्रदाय कर दिया गया है। आपका सहयोग एक नई दिशा को सुरक्षित करती है। धन्यवाद हम आपके उज्जवल भविष्य कामना करते है।

जुडो जीतो और जोड़ो मिशनMr. Surendra complete Level 01 of Ygsem, for which we thank you gift 149₹

Image
नमस्कार सर जी श्री सुरेंद्र चौहान आपने Ygsem के लेवल 01 को पूरा करने हेतु हमारे फार्मेट भरकर भेजे,वेरिफिकेशन सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है जिसके लिये हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते है। लेवल 01 पूरा करने पर आपके मोबाइल नम्बर 8839997741 में 149/- का रिचार्ज पैक डाल दिया गया है। हम आपके उज्जवल भविष्य कामना करते है। Hello sir Mr. Surendra Chauhan, you have filled our formats to complete Level 01 of Ygsem, for which we thank you. We wish you a bright future.

Ygsem से जुड़ कर करे इनकम लेवल 1 करे पूरा और पाए 149 का रिचार्ज पैक किसी भी नेटवर्क पर

Image
          Ygsem लाया है घर बैठे वर्क जिसमे आप इनकम के साथ दे सकते समाजिक योगदान Now you too can earn money sitting at home and also give 1 hour of your 24 hours a day to the society. Ygsem has brought this gift for you, in which you will be able to do income along with social service. लेवल 01 से 07 तक देखने के लिए यहाँ टच करे https://ygsemcg27.blogspot.com/2020/06/blog-post_18.html Complete level one today and get Rs 149 recharge pack free in any mobile network अब आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते है साथ ही समाज को भी अपने एक दिन के 24 घण्टे के 1 घण्टे दे सकते है। Ygsem लेकर आया है आपके लिये यह सौगात जिसमे आप समाज सेवा के साथ साथ कर पाएंगे इनकम ।। आज ही लेवल एक पूरा कीजिये और पाइए किसी मोबाइल नेटवर्क में 149 रुपये का रिचार्ज पैक निःशुल्क लेवल 1 पूरा करने के लिये फार्म के लिये वाट्सएप करे - 7389605256

जुडो जोड़ो जीतो मिशन की शुरुवात घर बैठे इनकम

Image
जुडो जोड़ो और जीतो मिशन Ygsem gift युवा गांडा समाज एकता मंच राज्य छत्तीसगढ़ की पहल संगठित युवा समाजिक जागरूकता को ध्यान में रखते हुए जुडो जीतो जोड़ो मिशन के तहत एक नई पहल लाया है,जिसमे आप सोशल नेटवर्किंग समाजिक कार्य के साथ इनकम भी कर पाएंगे। लेवल को पूरा करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश हेतु सम्पर्क करें - 7389605256 इस मिशन को अभी सात(7) लेवल तक संचालित किया जा रहा है जिसमे बिन्दुओ के आधार पर लेवल निर्धारित किया गया है। हर लेवल के टास्क को कम्प्लीट करने पर आपको जरूर फायदा होगा।       घर पर ही रहकर करे इनकम                      लेवल देखे 1) लेवल - 1     इस लेवल का टास्क पूरा करने के लिये आपको समाजिक पन्द्रह अंको में-15सदस्यों की टीम अपने आसपास के ही सदस्य मोहल्ले या ग्राम में गठित करनी है। इस लेवल को कम्पिलिट करने पर हमारे YGSEM नेटवर्क द्वारा 149/-रुपये का मोबाईल रीचार्ज(किसी भी सिम नेटवर्क पर) ग्राम बिजना सबो पढ़बो समाज ल गढ़बो मिशन  लेवल - 2     इस लेवल का टास्क पूरा ...

खास आपके लिये श्री मन्थिर राम चौहान जी की कलम से

Image
* *स्वजातीय* *गण* "" *चौहान* ,, *देवदास* *और* *गंधर्व* "" *को* *जाने* 🌳🥦          ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ 🙏🏾👏🏾  सामाजिक साथियों ,, आप सभी जानते है कि हमारे जाति समाज मे मुख्यतः तीन समाजिक  संगठन  नाम "" *देवदास* , *गन्धर्व* , *और* *चौहान* ,"" प्रचलित  है ।। ये नाम क्यों और कैसे पड़ा,,  इससे पहले मै आपको एक और जानकारी दे दूँ कि  सभी जाती समाज मे भौगोलीक स्थिति ,व परिस्थिति के अनुसार सम्पूर्ण मूलनिवासी समाज को हमारे पिछले "" पूरखा-पूर्वजों "" ने दो भागो में बाँट दिया गया  है  🌳। 👏🏾   सिन्धू सभ्यता पाषाढ़ काल में "" तैंतीस गढ़ कोट के चलते ,, *हड़प्पा* -- *मोहनदादा* *जोदड़ो* *काल* में इन मैदानी इलाका को "" *जम्मूद्वीप* *महाकौशल* *राज* *और* *गढ़कोट* के जंगली,, पहाड़ी इलाकों के नाम से जाना जाता था,, इसको  *झाकर* *गढ़कोट*( *झाखराखण्ड* )"" के नाम से जाना जाता था,, जिसे *मुगल* *काल* के बाद "" *महाकौशल* *राज* के तरफ से ""  *कोसरिया* "" और ,, गढ़कोट झाखराखण्ड के  तरफ से ...

आदिवासी ग्राम गणराज्य न्यूज शहड़ोल मध्यप्रदेश

ग्राम चांपा में फहराया गया आदिवासी सतरँगी ध्वजा आदिवासियों का नारा है जल जंगल हमारा है से गूंज उठा क्षेत्र 🟪🟦🟦🟦🟦🔷🟦🟦🟦🟪 🖋 शहड़ोल न्यूज शहड़ोल जिले में संचालित आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद के सचिव श्री सन्दीप सिंह गोड़ जी के निर्देशन में रविवार को आदिवासी सतरँगी ध्वजा ग्राम चांपा पोस्ट पोंगरी में लहराया गया। श्री सन्दीप सिंह गोड़ से वार्ता में उन्होंने बताया कि आदिवासी संस्कृति परांपरा को संरक्षित करते हुए आज सतरँगी ध्वजा लहराया गया,शुरुवात भूमि की पूजा अर्चना की गई तद पश्चत समाज के पंच बन्धुओ द्वारा बांस में ध्वजा प्रतिस्थापित कर प्रकृतिक परमेश्वर बड़ादेव जी ध्यान मंगन किया गया उसके पश्चात ध्वज को उत्तरपूर्व दिशा की ओर लहराया गया।साथ ही आदिवासी समाज के लिये दो।एकड़ भूमि भी संधारित की गई। आदिवासी समुदाय के प्रतीकों का ध्वजारोहण के उपरांत बच्चो बड़ो एवं क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण भी किया गया। आदिवासी ग्राम गणराज्य के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जी ने बताया कि आदिवासी सतरँगी ध्वजा हमारे एकता का प्रतीक ही साथ ही हमे प्राकृतिक सरंक्षण एवं विकास की प्रेषणा प्रदाय करता ...

आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद शहड़ोल में स्थापित हुआ।

Image
आदिवासी ग्राम गणराज विकास परिषद शहड़ोल में हुई स्थापित,,परिषद पदाधिकारियो ने शिक्षण सामग्री भी वितरण की शहड़ोल न्यूज 🔵🖋 मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहड़ोल में दिनाँक 12.01.2020 दिन रविवार को ग्राम चांपा पोस्ट पोंगरी तहसील सोहागपुर में आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद की स्थापना शहड़ोल जिले के आदिवासी समुदाय के युवाओं ने संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात बड़ादेव की आरती एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयकारों से हुई ततपश्चात ईश्वर स्वरूप छात्र छात्रों एवं पदाधिकारी ने आदिवासी परंपरा अनुसार हल्दी चावल के तिलक लगाएं। आदिवासी समुदाय के विकास हेतु परिषद का गठन किया गया है एवं जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा ,स्वरोजगार को समाज मे बढ़ावा देना है । स्थापना कार्यक्रम में सैकड़ो आदिवासी बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कर शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाने हेतु परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं से अपील की गई साथ ही बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामखिलावन बरकड़े जी विशिष्ठ अतिथि श्री प्रशान्त सोनवानी ...