युवा गांडा समाज एकता मंच (Ygsem)कोष निर्माण एवं नियंत्रण दायित्व
युवा गांडा समाज एकता मंच राज्य छत्तीसगढ़
युवा गांडा समाज एकता मंच वित्तीय कोष निर्माण एवं नियंत्रण
स्थापना
युवा गांडा समाज एकता मंच समाजिक संस्था छत्तीसगढ़ द्वारा समाज में शिक्षा एवं स्वरोजगार को उच्च स्तर की पहल को लेकर Ygsem वित्तीय कोष का निर्माण आज दिनाँक 05-07-2020 दिन रविवार को Ygsem के प्रदेशिक कामेटी के सहमति अनुसार किया जा रहा है।
Ygsem वित्तीय कोष का मुख्य उद्देश्य
1)Ygsem वित्तीय कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के ऐसे आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के नवयुवक नवयुवती साथी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु असक्षम है,एवं वित्तीय (धन)प्रबन्ध के अभाव से शिक्षा प्राप्त नही कर पा रहे है उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु Ygsem वित्तीय कोष से सहयोग प्रदाय कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदाय करना।
नोट:-नियंत्रण एवं दायित्व
(1) इसका लाभ लेने के लिये युवा गांडा समाज एकता मंच के प्रदेश महासचिव के समक्ष आवेदन पत्र स्व सत्यापित परिवारिक सलाह उपरांत प्रस्तुत करना होगा।
(2) प्रदेश महासचिव प्राप्त आवेदन का निराकरण करने हेतु प्रदेश प्रवक्ता को निर्देशित कर,प्रदेश के दो पदाधिकारी को निरक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाध्य होंगे।
(3)प्राप्त आवेदन का निराकरण प्राप्त आवेदन की तिथि से कुल न्यूतम 10 दिवस अधिकतम 20 दिवस के अन्तराल में निराकृत कर प्रदेश कोषाध्यक्ष को सूचना प्रेषित करेंगे।
(4) प्राप्त निराकृत आवेदन पत्र पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री शीघ्रता पूर्वक न्यूतम 2 दिवस अधिकतम 5 दिवस(बैंक की छुट्टियां छोड़कर)वित्तीय सहायता राशि मुहैया स्वयं उपस्थित होकर या ऑनलाइन ट्रांजक्शन का उपयोग करते हुए उपलब्ध करेंगे या कराएंगे।
(5) वित्तीय सहायता हेतु सभी प्रदेश के पदाधिकारी स्वयं अपनी सहयोग प्राप्त करने के समय उपस्थित हो सकेंगे जिसके लिये कोई बाध्य नही है।
(6) कोषाध्यक्ष को प्रत्येक माह के शुरुवात में वृत्तीय सहयोग प्राप्त करने का अधिकार होगा,एवं प्रत्येक माह के शुरुवात एवं अंत मे कोष में जमा राशि व्यय की गई राशि सम्पूर्ण ब्यौरे के साथ प्रस्तुत करना होगा,इसपर नियंत्रण का अधिकार प्रदेश महासचिव का होगा।
(7) पदाधिकारी द्वारा जमा धन के अलावा समाज के अन्य एवं जनप्रतिनिधियों से धन संग्रह करने का अधिकार समस्त पदाधिकारीयो का होगा।
स्वरोजगार हेतु
(1) Ygsem वित्तीय कोष के मुख्य दूसरा उद्देश्य स्वरोजगार रहेगा,जिसमे महिलाओ का समूह बनाकर न्यूतम 7 महिला एवं अधिकतम कोई सीमा नही निर्मित करके उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
जिसमे महिलाओ को अगरबत्ती बनना,बड़ी पापड़ बनना,मोमबत्ती बनना,मसाला मिर्च अन्य पैंकिग कार्य,धुप बनना एवं अन्य उनकी रुचियों के आधार पर स्वरोजगारो से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को प्रबलता प्रदान करना है।
नोट:-नियंत्रण एवं दायित्व
(1) इसका लाभ लेने के लिये महिलाओ को युवा गांडा समाज एकता मंच के प्रदेश महासचिव के समक्ष आवेदन पत्र स्व सत्यापित परिवारिक सलाह उपरांत आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
(2) प्रदेश महासचिव प्राप्त आवेदन का निराकरण करने हेतु प्रदेश प्रवक्ता को निर्देशित कर,प्रदेश के दो पदाधिकारी को निरक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाध्य होंगे।
(3)प्राप्त आवेदन का निराकरण प्राप्त आवेदन की तिथि से कुल न्यूतम 10 दिवस अधिकतम 20 दिवस के अन्तराल में निराकृत कर प्रदेश कोषाध्यक्ष को सूचना प्रेषित करेंगे।
(4) प्राप्त निराकृत आवेदन पत्र पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री शीघ्रता पूर्वक न्यूतम 2 दिवस अधिकतम 5 दिवस(बैंक की छुट्टियां छोड़कर)वित्तीय सहायता राशि मुहैया स्वयं उपस्थित होकर या ऑनलाइन ट्रांजक्शन का उपयोग करते हुए उपलब्ध करेंगे या कराएंगे।
(5) वित्तीय सहायता हेतु सभी प्रदेश के पदाधिकारी स्वयं अपनी सहयोग प्राप्त करने के समय उपस्थित हो सकेंगे जिसके लिये कोई बाध्य नही है।
(6) कोषाध्यक्ष को प्रत्येक माह के शुरुवात में वृत्तीय सहयोग प्राप्त करने का अधिकार होगा,एवं प्रत्येक माह के शुरुवात एवं अंत मे कोष में जमा राशि व्यय की गई राशि सम्पूर्ण ब्यौरे के साथ प्रस्तुत करना होगा,इसपर नियंत्रण का अधिकार प्रदेश महासचिव का होगा।
(7) पदाधिकारी द्वारा जमा धन के अलावा समाज के अन्य एवं जनप्रतिनिधियों से धन संग्रह करने का अधिकार समस्त पदाधिकारीयो का होगा।
संगठन की शक्तियों का अपार संग्रह Ygsem
Comments