वाट्सएप Ygsem family ग्रुप में वायरल हुआ मैसेज 8 घण्टो के भीतर मुहैया कराया 6100 रुपये सहयोग की यह भावना मिसाल है
8 घण्टे में बहन के लिये जुटाया 6100 रुपये का सहयोग राशि
Ygsem समाजिक संस्था द्वारा निर्मित वाट्सएप ग्रुप में सरायपाली के ग्राम जुगनिपाली में कुमारी प्रिया चौहान जी मस्तिक से जुड़ी समस्यों से जूझ रही थी,जिसका मैसेज Ygsem वाट्सएप ग्रुप में आया,मैसेज के आने पर पूरे ग्रुप में सहयोग हेतु चर्चा चलने लगी,जिसपर ग्रुप कियेटर प्रशान्त कुमार सोनवानी द्वारा डोनेशन फ़ॉर प्रिया olny 50/- rupes हेतु ग्रूप के सदस्यों से देने का आग्रह किया गया।
बहन प्रिया के अस्वस्था को देखते हुए Ygsem whatsaap family ग्रुप में कर्पयु वाले दिन डिजिटल इंडिया के कॉन्सेप्ट निभाते हुए 6100 रुपये कलेक्ट कर प्रिया चौहान जी के खाते में भेजा गया।
सहयोग की ऐसी भावना को देखकर सभी सदस्यों ने एवं सामाजिक संगठनों ने सहारना भी वही ऐसे कार्यो में प्रतिभागियों को शत शत अभिवादन भी किया।
Comments