युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी कार्य एवं दायित्व लक्ष्य निर्धारित

युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी राज्य छत्तीसगढ़
पंजीयन क्रमांक - 34871

कार्य एवं दायित्व


युवा गांडा समाज वेलफेयर सोसायटी के उद्देश्यानुसार आज दिनाँक 09-08-2021 दिन सोमवार को आप सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारियों को छः माह के लिये कार्य आबंटन सम्पूर्ण दायित्व के साथ किया जाता है।

श्री घनश्याम चौहान जी प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह के रविवार को सभी पदाभिहित पदाधिकारियों से लक्ष्य पूर्ति जानकारी लेकर फाइल तैयार करेंगे।।

उद्देश्यवार सकक्षम पदिभित अधिकारियों के नाम अंकित है:--

1) कानून एवं सविधान :-
 (1)श्री प्रशान्त सोनवानी
 (2)श्री रामाशंकर गन्धर्व 

इस उद्देश्य के अनुरूप प्रत्येक सप्ताह के एक दिवस  आम जनता को भारतीय सविधान,भारतीय दण्ड संहिता एवं राजस्व संहिता की जानकारी मुहैया किया जाना है।

2) कौशल विकास एवं स्वरोजगार:-
(1)श्री सवान चौहान
(2)श्री कृष्ण कुमार गन्धर्व 
इस उद्देश्यानुसार युवक युवतियों को शासन की योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है एवं स्वरोजगार हेतु NRLM,उद्योग विभाग,खादी ग्रामोद्योग,अन्तव्यवसायी,महिला बाल विकास में संचालित स्वरोजगार योजना में प्रशिक्षण लेकर योजना ऋण लेकर स्वरोजगार कराने हेतु प्रेरित करना।

3)सोशल मीडिया एवं डिजिटल:-
(1) श्री किशन कांटे
(2) श्री नितेश जगत
इस उद्देश्यानुसार समाज के सदस्यों को सोशल मीडिया एवं डिजिटल ज्ञान प्रदाय किया जाना है जिसमे सोशल मीडिया के समस्त उपयोगी एप जो हितकारी हो उसे चलाने का प्रशिक्षण प्रदाय करना है।

4) समाजिक कार्य,सहयोग एवं कला:-
(1)श्री संतलाल गन्धर्व
(2)श्री संजू चौहान
इस उद्देश्यानुसार समाज के शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित लोगो की सहायता की जानी है,एवं कला संगीत नृत्य एवं अन्य प्रतिभाओं को कामयाबी की  राह हेतु प्रेरित करना है।

5) दिवंगत परिवारों की सहायता :-
(1) श्री अभिमन्यु चौहान
(2) श्री सेतराम कुलदीप
इस उद्देश्यानुसार ऐसे परिवार जो आर्थिक रुप से कमजोर हो एवं निर्धनता की श्रेणी में आते हो उनके परिवार में किसी भी सदस्य की आकस्मिक निधन पर शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना एवं संस्था की ओर से सहयोग प्रदाय करने हेतु प्रेरित करना।

6) कैरियर मार्गदर्शन -
(1)श्री  देवेंद्र चौहान
(2)श्री विनोद चौहान
इस उद्देश्यानुसार समाज के छात्र छात्राओं जिन्होंने कक्षा 10 वी की परीक्षा पास की है उन्हें उनके रुचिनुसार रोजगार में जाने हेतु कक्षा 11 वी में कौन सा विषय चयन करें,इसपर सहयोग प्रदाय कर छात्र छात्राओं को प्रेरित करना।

7)निःशुल्क कोचिंग -
(1) श्री रवि चौहान
(2) श्री अनुज सिंह चौहान
इस उद्देश्यानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में कक्षा 1 से 10 तक विद्यार्थियों के संस्था की ओर से निःशुल्क कोचिंग संस्थान खुलवाने में सहयोग प्रदाय करना है एवं कोचिंग सेंटरों की फीडबैक प्रत्येक सप्ताह लेना है जिसमे छात्र छात्राओं की संख्या,साफ सफाई,व्यवस्था एवं अन्य संग्रहित करना।

8) वृद्धजनों एवं दिव्यांगों की सेवा -
(1) श्री जयेश चौहान
(2) श्री दिलहरण गंर्धव
इस उद्देश्यानुसार समाज के 60 वर्ष या अधिक वृद्धजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाना एवं उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी प्रदाय करना,दिव्यांगो के लिये शासन द्वारा चलाई जा समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर लाभांवित करने मे सहयोग प्रदाय करना।

9)परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य -
(1)  पूजा कुंजाम जी
(2) श्री राकेश गन्धर्व
इस उद्देश्यानुसार समाज के सदस्यों को परिवार कल्याण हेतु भविष्य संरक्षण की जानकारी मुहैया करवाना एवं स्वास्थ्य सबंधी होने वाली बीमारियों के बचने के उपाय बताना है।

10) सर्व शिक्षा -
(1) श्री सोहन लाल कुलदीप
(2) श्री शैलेन्द्र चौहान
इस उद्देश्यानुसार सर्व शिक्षा के तहत समाज मे हस्ताक्षर अभियान चलाकर विद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना है एवं समाज ऐसे युवा जिन्होंने कक्षा 5,8,10वी अध्यनन कर छोड़ दिया हो उन्हें उच्च शिक्षा राज्य ओपन स्कूल से प्राप्त करने हेतु प्रेरित कर सहयोग करना।

11) पर्यावरण एवं प्राकृतिक संरक्षण -
(1) श्री राजेन्द्र गन्धर्व 
(2) श्री दिलीप गन्धर्व
इस उद्देश्यानुसार आपको पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु पौधरोपण करना है एवं प्रकृतिक संरक्षण हेतु समाज के सदस्यों को  जानकारियां मुहैया करना।

12)महिला जागरूकता -
(1) श्रीमती सुमित्रा कुलदीप
(2) सुश्री उमेश्वरी जगत
इस उद्देश्यानुसार आपको समाज में महिलाओं को उनके सवैधनिक अधिकारों को बताना एवं शासन की योजनाओं की जानकारी मुहैया करवाना,महिला स्व सहायता समूह बनाने हेतु प्रेरित करना।

13) महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण -
(1) सुश्री संतोषी कुलदीप
(2) श्रीमती पिंकी कोर्राम
इस उद्देश्यानुसार आपको समाज मे महिलाओं को उनकी सुरक्षा के बारे में बने कानूनों की जानकारी मुहैया करना,एवं सशक्त बनने हेतु प्रेरित करना ।

14)लघु उद्योग एवं सूक्ष्म गृह उद्योग -
(1) श्री रामेश्वर चौहान
(2) श्री संजय सूर्यवंशी
इस उद्देश्यानुसार समाज के सदस्यों को छोटे छोटे व्यापार से मिलने वाले फायदे के बारे में  जानकारी मुहैया करवाना एवं गृह उद्योग से मिलने वाले मुनाफे सबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करना जिससे समाज के निर्धनता का अंत हो।

15) कुपोषण/पोषण आहार -
(1)श्री ओम प्रकाश कोर्राम
(2)श्री अनिल चौहान
इस उद्देश्यानुसार आपको समाज मे कुपोषण के रोकथाम की जानकारी उपलब्ध करवाना है एवं पोषणाहार भोज्य करने हेतु प्रेरित करना।

यह सभी उद्देश्य आज दिनांक 09/08/2021 दिन सोमवार को आप सभी को मुहैया करवाया जा रहा है जिसमे प्रत्येक उद्देश्य का लक्ष्य साप्ताहिक 50 सदस्य हो।।


अतः अपना लक्ष्य पूर्ण अवश्य करे।

Comments

Popular posts from this blog

गांडा जनजाति का इतिहास जानकारी

खास आपके लिये श्री मन्थिर राम चौहान जी की कलम से

युवा गांडा समाज एकता मंच (Ygsem)कोष निर्माण एवं नियंत्रण दायित्व