एक परिचय गांडा समाज के सुधारक से ब्लू लाइन को टच कर पढ़े
✊🏻 *(जय भीम जय भारत जय बूढ़ादेव)* ✊🏻
🙏🏻 *(जय दूल्हादेव जय चित्ररथ गन्धर्व)* 🙏🏻
🛑🛑
🖋🖋
*नमस्कार साथियों*
केंद्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण चौहान जी को रायगढ़ में पुष्प गुच्छ भेंट
आज मैं आपको ऐसे समाज सुधारक और उद्धारक से परिचित कराने जा रहा हूँ जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण योगदान गांडा समुदाय के विकास के लिए अर्पित किया है।आज मुझे ही नही सबको इनसे प्रेणना मिलती है,शूद्रता का अंत कर आज एक सफल विचारक बनाने वाले आपको मैं सादर प्रणाम करता हूँ।
*(कार्य और योगदान)*
👇🏻👇🏻👇🏻👏🏼👏🏼👏🏼👇🏻👇🏻👇🏻
1) जब गांडा समुदाय अपने स्वयं के सामाजिक भवनों के लिये तरस रहा है तब जांजगीर जिले के पावन धाम तुर्रीधाम में शासन प्रशासन को पत्र व्यवहार कर भवन की मांग की स्वयं की ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने एक माह का वेतन समाज के भवन निर्माण के अर्पित कर समाज को एक स्थान में समूहित कर समाजिक भवन निर्माण तुर्रीधाम में कराया।
2) सरगुजा सम्भाग में चौहान चिक चिकवा समुदाय को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने हेतु शासन को पत्र व्यवहार किया जो एक अनुकरणीय पहल है।
3)गांडा समुदाय को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति श्रेणी में सम्मलित करने हेतु शासन प्रशासन को पत्र व्यवहार किया किया जो आज शासन स्तर पर विचारधीन है।
4)समाजिक आर्थिक को मजबूत करने हेतु प्रथम समाजिक बैंक खाता खुलाकर एक मिनी सामाजिक कोषालय का निर्माण किया गया।
5) समाज मे अक्सर देखा जा रहा था कि युवाओ को समाज के कार्यक्रमो में मंच मिलना बड़ा कठिन था,आपके नृतत्व में मार्गपथक के रूप में चौहान सेना अनुसूचित जाति एवं युवा गांडा समाज एकता मंच जैसे युवा संगठन का निर्माण कर युवाओ को सामाजिक गतिविधियों में भगीदारी निभाने का सुअवसर प्राप्त हुआ जो आज शत प्रतिशत सफल रहा।
6)समाज मे महिलाओ को विशेष दर्जा मिले इस पर आपने युवा विंग में माताओ बहनों को आमंत्रित करने का मार्गदर्शन दिया।
7) रायगढ़ अंचल में सोई हुई समाजिक गतिविधियों को पुनः जीवित कर युवाओ विरिष्टजनो को समाज के विकास के प्रति जागरूक किया गया।
8) छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम समाज के सामाजिक भर्मण कर समाज के संस्था प्रमुखों से भेंट कर सँगठित समाज का प्रचार किया गया।
9)गांडा समुदाय में ब्राम्हणवाद को समाप्त करने के उद्देश्य स्वयं भारत के महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन कर समाज के सुधार के लिये समाज के युवाओ को सँगठन की शक्ति तथा कार्यो के महत्व को भलीभूत किया गया।
10) कोरबा जिले में सामाजिक भवन निर्माण में आपका विशेष योगदान रहा है साथ ही उसे सुसज्जित कर समाज के नाम सबसे बड़ी जमीन दिलाया गया।
11) शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने अपने स्तर के रोजगार के अवसरों में जाने हेतु मार्गदशन किया गया।
12) महिलाओं को स्वरोजगार अपनाओ समूह बनाओ जैसे सँगठित महिला समाज का उद्धान कर एक नई दिशा प्रदाय किया गया।
13) समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में बढोत्तरी के लिये आपके द्वारा सबो पढबो समाज ल गढ़बो मिशन का आरम्भ करने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
14) जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर कई बार आपने अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन सहयोग प्रदाय किया गया।
*(दोस्तो ये थे वास्तविकता के कार्य जिसे देख हमे प्रेणना मिलती है)*
एक परिचय - आपका नाम माननीय श्री रामकृष्ण बेनीराम चौहान जी है आपके पिताजी का नाम माननीय अमर समाज सुधारक बेनीराम चौहान जी है,आप वर्तमान में छत्तीसगढ़ अंचल के कोरबा जिले में निवासरत है,सामाजिक प्रतिष्ठा केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में पदस्थ है।
मित्रो यह लेख अपनी कलम से लिख रहा हूँ ताकि हर कोई ऐसे समाज के सुधारक एवं मार्गदर्शकों से भलीभूत हो,और उनके कार्यो का अनुशरण कर अपने समुदाय के उत्थानीक कार्यो हेतु आगे आओ।।
(यदि आपके पास गांडा समुदाय के ग्रुप हो तो शेयर अवश्य करे)
👏🏼☺👏🏼☺👏🏼☺👏🏼☺👏🏼
*नन्ही कलम से - एक गांडा समुदाय का बन्धु*
🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻
🙏🏻 *(जय दूल्हादेव जय चित्ररथ गन्धर्व)* 🙏🏻
🛑🛑
🖋🖋
*नमस्कार साथियों*
केंद्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण चौहान जी को रायगढ़ में पुष्प गुच्छ भेंट
आज मैं आपको ऐसे समाज सुधारक और उद्धारक से परिचित कराने जा रहा हूँ जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण योगदान गांडा समुदाय के विकास के लिए अर्पित किया है।आज मुझे ही नही सबको इनसे प्रेणना मिलती है,शूद्रता का अंत कर आज एक सफल विचारक बनाने वाले आपको मैं सादर प्रणाम करता हूँ।
*(कार्य और योगदान)*
👇🏻👇🏻👇🏻👏🏼👏🏼👏🏼👇🏻👇🏻👇🏻
1) जब गांडा समुदाय अपने स्वयं के सामाजिक भवनों के लिये तरस रहा है तब जांजगीर जिले के पावन धाम तुर्रीधाम में शासन प्रशासन को पत्र व्यवहार कर भवन की मांग की स्वयं की ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने एक माह का वेतन समाज के भवन निर्माण के अर्पित कर समाज को एक स्थान में समूहित कर समाजिक भवन निर्माण तुर्रीधाम में कराया।
2) सरगुजा सम्भाग में चौहान चिक चिकवा समुदाय को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने हेतु शासन को पत्र व्यवहार किया जो एक अनुकरणीय पहल है।
3)गांडा समुदाय को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति श्रेणी में सम्मलित करने हेतु शासन प्रशासन को पत्र व्यवहार किया किया जो आज शासन स्तर पर विचारधीन है।
4)समाजिक आर्थिक को मजबूत करने हेतु प्रथम समाजिक बैंक खाता खुलाकर एक मिनी सामाजिक कोषालय का निर्माण किया गया।
5) समाज मे अक्सर देखा जा रहा था कि युवाओ को समाज के कार्यक्रमो में मंच मिलना बड़ा कठिन था,आपके नृतत्व में मार्गपथक के रूप में चौहान सेना अनुसूचित जाति एवं युवा गांडा समाज एकता मंच जैसे युवा संगठन का निर्माण कर युवाओ को सामाजिक गतिविधियों में भगीदारी निभाने का सुअवसर प्राप्त हुआ जो आज शत प्रतिशत सफल रहा।
6)समाज मे महिलाओ को विशेष दर्जा मिले इस पर आपने युवा विंग में माताओ बहनों को आमंत्रित करने का मार्गदर्शन दिया।
7) रायगढ़ अंचल में सोई हुई समाजिक गतिविधियों को पुनः जीवित कर युवाओ विरिष्टजनो को समाज के विकास के प्रति जागरूक किया गया।
8) छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम समाज के सामाजिक भर्मण कर समाज के संस्था प्रमुखों से भेंट कर सँगठित समाज का प्रचार किया गया।
9)गांडा समुदाय में ब्राम्हणवाद को समाप्त करने के उद्देश्य स्वयं भारत के महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन कर समाज के सुधार के लिये समाज के युवाओ को सँगठन की शक्ति तथा कार्यो के महत्व को भलीभूत किया गया।
10) कोरबा जिले में सामाजिक भवन निर्माण में आपका विशेष योगदान रहा है साथ ही उसे सुसज्जित कर समाज के नाम सबसे बड़ी जमीन दिलाया गया।
11) शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने अपने स्तर के रोजगार के अवसरों में जाने हेतु मार्गदशन किया गया।
12) महिलाओं को स्वरोजगार अपनाओ समूह बनाओ जैसे सँगठित महिला समाज का उद्धान कर एक नई दिशा प्रदाय किया गया।
13) समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में बढोत्तरी के लिये आपके द्वारा सबो पढबो समाज ल गढ़बो मिशन का आरम्भ करने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
14) जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर कई बार आपने अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन सहयोग प्रदाय किया गया।
*(दोस्तो ये थे वास्तविकता के कार्य जिसे देख हमे प्रेणना मिलती है)*
एक परिचय - आपका नाम माननीय श्री रामकृष्ण बेनीराम चौहान जी है आपके पिताजी का नाम माननीय अमर समाज सुधारक बेनीराम चौहान जी है,आप वर्तमान में छत्तीसगढ़ अंचल के कोरबा जिले में निवासरत है,सामाजिक प्रतिष्ठा केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में पदस्थ है।
मित्रो यह लेख अपनी कलम से लिख रहा हूँ ताकि हर कोई ऐसे समाज के सुधारक एवं मार्गदर्शकों से भलीभूत हो,और उनके कार्यो का अनुशरण कर अपने समुदाय के उत्थानीक कार्यो हेतु आगे आओ।।
(यदि आपके पास गांडा समुदाय के ग्रुप हो तो शेयर अवश्य करे)
👏🏼☺👏🏼☺👏🏼☺👏🏼☺👏🏼
*नन्ही कलम से - एक गांडा समुदाय का बन्धु*
🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻🛑🙏🏻
Comments