असम राज्य के खुमताई में YGSEM कार्यक्रम समापन
राज्य असम जिला खुमताई में गांडा समाज(YGSEM) का बैठक कार्यक्रम समापन
YGSEM की गतिविधियां आज छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा असम राज्य तक पहुंची।
असम राज्य के खुमताई जिले में गांडा समाज (YGSEM) परिवार द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात में इष्टदेवी देवताओं की पूजा अर्जना किया गया।तद्पश्चात मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुभाष कुंवर की का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओ को अपनी पूर्वजो की सांस्कृतिक एवं शिक्षा को समाज मे सम्हहित करना था,जिसमे समाज के विभिन्न कार्यो के लिये पुरुस्कार भेंट किया गया ।
साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की कला संस्कृतिक नृत्यों एवं लोकगीतों की प्रस्तुति युवाओ एवं महिलाओ द्वारा किया गया।
श्री सुभाष कुँवर जी ने छत्तीसगढ़ के YGSEM की गतिविधियों को देखते हुए उसकी प्रसंशा की साथ ही युवाओ को सामाजिक गितविधियो में भागीदारी पर शुभकामनाएं प्रेषित की,उनहोने समाज के सेवा के लिये आगे आये युवाओ को फूलमाला,एवं गमझा भेंटकर स्वागत किया।एवं उद्बोधन में सामाजिक एकता की परिभाषा का मूलमंत्र बताया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष - श्री सुभाष च.कंवर, सचिव - श्री अनिल कोंवर,उपाध्यक्ष --- श्री अलेश्वर कंवर,सहायक सचिव, --- सुकेश्वर कोंवर,आयोजक सचिव --- मिस सोभा कोंवर और जोहान कोंवर एवं समाज के सैकड़ो युवा,महिलाओ ने भाग लिया।
YGSEM की गतिविधियां आज छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा असम राज्य तक पहुंची।
असम राज्य के खुमताई जिले में गांडा समाज (YGSEM) परिवार द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात में इष्टदेवी देवताओं की पूजा अर्जना किया गया।तद्पश्चात मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुभाष कुंवर की का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओ को अपनी पूर्वजो की सांस्कृतिक एवं शिक्षा को समाज मे सम्हहित करना था,जिसमे समाज के विभिन्न कार्यो के लिये पुरुस्कार भेंट किया गया ।
साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की कला संस्कृतिक नृत्यों एवं लोकगीतों की प्रस्तुति युवाओ एवं महिलाओ द्वारा किया गया।
श्री सुभाष कुँवर जी ने छत्तीसगढ़ के YGSEM की गतिविधियों को देखते हुए उसकी प्रसंशा की साथ ही युवाओ को सामाजिक गितविधियो में भागीदारी पर शुभकामनाएं प्रेषित की,उनहोने समाज के सेवा के लिये आगे आये युवाओ को फूलमाला,एवं गमझा भेंटकर स्वागत किया।एवं उद्बोधन में सामाजिक एकता की परिभाषा का मूलमंत्र बताया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष - श्री सुभाष च.कंवर, सचिव - श्री अनिल कोंवर,उपाध्यक्ष --- श्री अलेश्वर कंवर,सहायक सचिव, --- सुकेश्वर कोंवर,आयोजक सचिव --- मिस सोभा कोंवर और जोहान कोंवर एवं समाज के सैकड़ो युवा,महिलाओ ने भाग लिया।
Comments