रायपुर शपथ ग्रहण कार्यक्रम
रायपुर/-- छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में गांडा समाज एकता मंच(YGSEM)द्वारा राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण सम्मान समारोह वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया,
कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्लवित कर किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी भारती अध्यक्ष,अनुसूचित जाति आयोग राज्य छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि प्रभाकर ग्वाल पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट,एच.एस चौहान उपायुक्त(विकास) जिला पंचायत रायपुर उपस्तिथ हुए।
इस कार्यक्रम में गांडा समाज एकता(YGSEM)परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ पगड्ड़ी भेंट किया गया कार्यक्रम में पहुंचे रामजी भारती अजा आयोग अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति आयोग में संचालित योजनाओं की जानकारी,संरक्षण एवं अनुसूचित जातियों को मिलने वाले सवैधनिक अधिकारों को बताया साथ ही उन्होंने गांडा समाज एकता मंच के इस सहरानीय पहल पर शुभकामनाएं देते गांडा समाज के विकास में शत प्रतिशत सहयोग वचनबद्ध किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एच एस चौहान उपायुक्त जिला पंचायत रायपुर ने अपनी जीवनशैलियो को बताते हुए शिक्षा के उच्च स्तर सरल सुलभ मार्गदर्शन प्रदाय किया, प्रभाकर ग्वाल द्वारा न्यायिक विचारधाराओं को प्रस्तुत करते हुए धर्मपत्नी प्रतिभा ग्वाल स्वरचित पुस्तक कल्पकाया मुख्य अतिथि को भेंट की गई।इस पुस्तक को समाज अन्य कई सदस्यो ने भी अध्यनन करने हेतु लिया।
कार्यक्रम में पहुँचे नवनियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य के जिलो के पदाधिकारियों को YGSEM किट प्रदाय करते हुए मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं वृहद संख्या में पहुंचे समाजिक सेवको के साथ समाज के विकास में अपनी भूमिका निश्चित करते हुए शपथ ग्रहण लिया गया।
उत्कृष्ट कार्यो के लिए गांडा समाज एकता मंच ने YGSEM रत्न से किया सम्मानित
सम्मान प्राप्तकर्ता -YGSEM बरमकेला टीम, रजनी प्रधान बिलासपुर, बसन्त बाघ रायपुर, सावित्री जगत रायपुर, हरिशंकर बघेल गरियाबंद, रंजीत चौहान,श्री बादल चौहान,श्री दीना चौहान,प्रदीप चौहान, मनोज चौहान को समाज मे मानवहित कार्यो के लिये मुख्य अतिथि के हाथों YGSEM रत्न प्राप्त किया गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रशांत कुमार सोनवानी प्रदेश अध्यक्ष,देवा मरकाम प्रदेश उपाध्यक्ष,सी एस चौहान महासचिव,लालजी नागेश प्रवक्ता,अनिल चौहान नगर प्रमुख,डॉ देवनारायण तांडी, अजित चौहान महासमुंद जिला अध्यक्ष,राजेन्द्र चौहान जशपुर अध्यक्ष,सुमित कुम्हारें धमतरी अध्यक्ष,गनेशी चौहान,विक्रम चौहान,दीनबन्धु गौर अधिवक्ता,एन आर बघेल,डी एस नाग,उमेन्द्र सिंह चौहान,मनीष चौहान,पंकज जगत,मेधनाथ ,रामनिवास,राजाराम कुलदीप,तरुण चौहान,मेघा देवदास,ओम देवी गन्धर्व,सन्तोषी,ऋचा,महनगुलाल चौहान,डॉ गोविंद चौहान,ठाकुर निहाल,अमरदीप,हरीश,दिनेश ,पप्पू देवदास,राम तांडी एवं के अलग अलग हिस्सों से वृहद संख्या में सदस्यगण उपस्थित हुए।
Comments