जन्मदिन पर मनोज चौहान जी ने दी अनूठी पेशकश

शिक्षण सामग्री वितरण कर मनाया जन्मदिवस दिया मानवता का परिचय



रायगढ़ जिले के ग्राम औराभाँटा पोस्ट तारापुर निवासी श्री मनोज चौहान जी पिता स्व.श्री रामो चौहान जी ने YGSEM के मिशन सबो पढबो समाज ला गढ़बो में योगदान देते हुए अपने 28 वी जन्मदिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कर मनाया अपना जन्मदिन।

श्री मनोज चौहान जी द्वारा शिक्षा मिशन की प्रतिक्रियाओ को बच्चो,महिलाओ को बताया तथा शिक्षा से बौद्धिक विकास एवं परिवारिक संरक्षण के बारे में युवाओ,महिलाओ, बच्चो को जानकारी दी,उन्होंने कहा कि समाज मे आज अशिक्षा से ही एकजुटता नही बन पाती और न ही आर्थिकता मजबूत हो पाती है।जो समाज आज शिक्षित है वही विकास की गतियों में निरंतर बढ़ती जा रही है उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चो के माता पिता से भेंट कर शाला प्रवेश हेतु प्रेरित किया युवाओ को उच्च शिक्षा,एवं महिलाओ को महिला सशक्तिकरण केंद्र से जुड़कर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।

सबो पढबो समाज ला गढ़बो मिशन की शुरुवात करने वाले श्री राजेन्द्र चौहान जी भी अपना योगदान देते हुए,शिक्षा और सामाजिक महत्व का व्यख्याना किया गया,उन्होंने YGSEM संस्थापक सोनवानी जी की इस पहल को सहरानीय बताते हुए शिक्षित समाज ही संगठनों का निर्माण कर सकते है बताया,मनोज चौहान जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

आरती सिदार, ज्योति सिदार, ज्योति चौहान,आयुष चौहान,समीर सिदार,सागर सिदार,भूपेंद्र,प्रिंसी,पायल,तुलसी,साक्षी,कसीस शिक्षण सामग्री प्राप्त कर नित्य दिवस विद्यालय जाने का वादा मनोज जी से किया।

इस मानवता के कार्य शिक्षा मिशन मे  श्रीमती उर्मिला चौहान(आंगनबाड़ी कार्यकर्ता),गजानन्द चौहान समाज सेवक,अंजनी चौहान शिक्षिका,अविनाश,श्रीनाथ बाई,ज्ञानमती,प्रीतम,राजू एवं समाज के एवं ग्रामीण सदस्य उपस्तिथ हुए जन्मदिन पर ऐसी मिशाल पेश करने पर बड़े बुजुर्गों ने श्री मनोज चौहान जी को आशीवार्द प्रदाय किया।




Comments

Popular posts from this blog

गांडा जनजाति का इतिहास जानकारी

खास आपके लिये श्री मन्थिर राम चौहान जी की कलम से

युवा गांडा समाज एकता मंच (Ygsem)कोष निर्माण एवं नियंत्रण दायित्व