Posts

Showing posts from January, 2020

आदिवासी ग्राम गणराज्य न्यूज शहड़ोल मध्यप्रदेश

ग्राम चांपा में फहराया गया आदिवासी सतरँगी ध्वजा आदिवासियों का नारा है जल जंगल हमारा है से गूंज उठा क्षेत्र 🟪🟦🟦🟦🟦🔷🟦🟦🟦🟪 🖋 शहड़ोल न्यूज शहड़ोल जिले में संचालित आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद के सचिव श्री सन्दीप सिंह गोड़ जी के निर्देशन में रविवार को आदिवासी सतरँगी ध्वजा ग्राम चांपा पोस्ट पोंगरी में लहराया गया। श्री सन्दीप सिंह गोड़ से वार्ता में उन्होंने बताया कि आदिवासी संस्कृति परांपरा को संरक्षित करते हुए आज सतरँगी ध्वजा लहराया गया,शुरुवात भूमि की पूजा अर्चना की गई तद पश्चत समाज के पंच बन्धुओ द्वारा बांस में ध्वजा प्रतिस्थापित कर प्रकृतिक परमेश्वर बड़ादेव जी ध्यान मंगन किया गया उसके पश्चात ध्वज को उत्तरपूर्व दिशा की ओर लहराया गया।साथ ही आदिवासी समाज के लिये दो।एकड़ भूमि भी संधारित की गई। आदिवासी समुदाय के प्रतीकों का ध्वजारोहण के उपरांत बच्चो बड़ो एवं क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण भी किया गया। आदिवासी ग्राम गणराज्य के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जी ने बताया कि आदिवासी सतरँगी ध्वजा हमारे एकता का प्रतीक ही साथ ही हमे प्राकृतिक सरंक्षण एवं विकास की प्रेषणा प्रदाय करता ...

आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद शहड़ोल में स्थापित हुआ।

Image
आदिवासी ग्राम गणराज विकास परिषद शहड़ोल में हुई स्थापित,,परिषद पदाधिकारियो ने शिक्षण सामग्री भी वितरण की शहड़ोल न्यूज 🔵🖋 मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहड़ोल में दिनाँक 12.01.2020 दिन रविवार को ग्राम चांपा पोस्ट पोंगरी तहसील सोहागपुर में आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद की स्थापना शहड़ोल जिले के आदिवासी समुदाय के युवाओं ने संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात बड़ादेव की आरती एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयकारों से हुई ततपश्चात ईश्वर स्वरूप छात्र छात्रों एवं पदाधिकारी ने आदिवासी परंपरा अनुसार हल्दी चावल के तिलक लगाएं। आदिवासी समुदाय के विकास हेतु परिषद का गठन किया गया है एवं जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा ,स्वरोजगार को समाज मे बढ़ावा देना है । स्थापना कार्यक्रम में सैकड़ो आदिवासी बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कर शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाने हेतु परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं से अपील की गई साथ ही बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामखिलावन बरकड़े जी विशिष्ठ अतिथि श्री प्रशान्त सोनवानी ...