आदिवासी ग्राम गणराज्य न्यूज शहड़ोल मध्यप्रदेश
ग्राम चांपा में फहराया गया आदिवासी सतरँगी ध्वजा आदिवासियों का नारा है जल जंगल हमारा है से गूंज उठा क्षेत्र 🟪🟦🟦🟦🟦🔷🟦🟦🟦🟪 🖋 शहड़ोल न्यूज शहड़ोल जिले में संचालित आदिवासी ग्राम गणराज्य विकास परिषद के सचिव श्री सन्दीप सिंह गोड़ जी के निर्देशन में रविवार को आदिवासी सतरँगी ध्वजा ग्राम चांपा पोस्ट पोंगरी में लहराया गया। श्री सन्दीप सिंह गोड़ से वार्ता में उन्होंने बताया कि आदिवासी संस्कृति परांपरा को संरक्षित करते हुए आज सतरँगी ध्वजा लहराया गया,शुरुवात भूमि की पूजा अर्चना की गई तद पश्चत समाज के पंच बन्धुओ द्वारा बांस में ध्वजा प्रतिस्थापित कर प्रकृतिक परमेश्वर बड़ादेव जी ध्यान मंगन किया गया उसके पश्चात ध्वज को उत्तरपूर्व दिशा की ओर लहराया गया।साथ ही आदिवासी समाज के लिये दो।एकड़ भूमि भी संधारित की गई। आदिवासी समुदाय के प्रतीकों का ध्वजारोहण के उपरांत बच्चो बड़ो एवं क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण भी किया गया। आदिवासी ग्राम गणराज्य के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जी ने बताया कि आदिवासी सतरँगी ध्वजा हमारे एकता का प्रतीक ही साथ ही हमे प्राकृतिक सरंक्षण एवं विकास की प्रेषणा प्रदाय करता ...