एक परिचय गांडा समाज के सुधारक से ब्लू लाइन को टच कर पढ़े

✊🏻 *(जय भीम जय भारत जय बूढ़ादेव)* ✊🏻 🙏🏻 *(जय दूल्हादेव जय चित्ररथ गन्धर्व)* 🙏🏻 🛑🛑 🖋🖋 *नमस्कार साथियों* केंद्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण चौहान जी को रायगढ़ में पुष्प गुच्छ भेंट आज मैं आपको ऐसे समाज सुधारक और उद्धारक से परिचित कराने जा रहा हूँ जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण योगदान गांडा समुदाय के विकास के लिए अर्पित किया है।आज मुझे ही नही सबको इनसे प्रेणना मिलती है,शूद्रता का अंत कर आज एक सफल विचारक बनाने वाले आपको मैं सादर प्रणाम करता हूँ। *(कार्य और योगदान)* 👇🏻👇🏻👇🏻👏🏼👏🏼👏🏼👇🏻👇🏻👇🏻 1) जब गांडा समुदाय अपने स्वयं के सामाजिक भवनों के लिये तरस रहा है तब जांजगीर जिले के पावन धाम तुर्रीधाम में शासन प्रशासन को पत्र व्यवहार कर भवन की मांग की स्वयं की ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने एक माह का वेतन समाज के भवन निर्माण के अर्पित कर समाज को एक स्थान में समूहित कर समाजिक भवन निर्माण तुर्रीधाम में कराया। 2) सरगुजा सम्भाग में चौहान चिक चिकवा समुदाय को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने हेतु शासन को पत्र व्यवहार किया जो एक अनुकरणीय पहल है। 3)गांडा समुदाय को अनुसूचित जाति से...