झमाझम वर्षा के साथ पधारे गांडा समुदाय के कुलगुरु चित्ररथ गन्धर्व जी
*झमाझम वर्षा के साथ जिला धमतरी में पधारे शिरोमणि गुरु चित्ररथ गन्धर्व महाराज* छत्तीसगढ़ राज्य के जिला धमतरी में युवा गांडा समाज एकता मंच के तत्वाधान में धमतरी जिले से महज तीन किलोमीटर की दूरी में स्तिथ ग्राम शंकरदाह में गांडा समुदाय के गुरुदेव शिरोमणि चित्ररथ गन्धर्व जी की मूर्ति स्थापना समाजिक भवन में किया गया। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुम्हारपारा से युवाओ बुजुर्गो द्वारा बजा बजाते हुए भव्य आयोजन के साथ शंकरदाह पहुंचे,भीषण वर्षा के बीच चित्ररथ गन्धर्व जी के आगमन से नगर में हर्ष का मौहाल बना रहा। मूर्ति स्थापित कर युवाओ बुजर्गो द्वारा फूल माला अर्पित कर,जलपान चढ़ाते हुए महाआरती मंगलगीत गाया गया। महाआरती उपरांत समाज के युवा अध्यक्ष धमतरी सुमित देवदास जी द्वारा समाजिक गतिविधियों पर विचारमंच रखा गया जिसमें उन्होंने शिरोमणि चित्ररथ गन्धर्व जी की महिमा को बताया गया। इस कार्यक्रम में युवा गांडा समाज एकता मंच के प्रदेश संस्थापक प्रशान्त कुमार सोनवानी जी,अनिल चौहान ,जिला अध्यक्ष सुमित देवदास,जिला सचिव चन्द्रशेखर बघेल,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बघेल जी,मोहन बघेल, मनोज ...